Noida New: ये है अनन्या जैन जिसने ने परिवार का नाम किया रोशन, दादाजी हुए गदगद

Noida News: जो लोग लड़के या लड़की में फर्क समझते है उनके लिए ये शर्म की बात है, अब बेटे या बेटी के बीच में कोई फर्क नही। ये अनन्या जैन जिसने अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है और कर रही है। टेनिस टेनिस चैंपियनशिप अंडर 18 का आयोजन एमएम पब्लिक स्कूल द्वारा कराया गया।जिसमें अनन्या जैन ने एक बार फिर बाजी मार ली।अनन्या जैन इससे पहले भी कई चैंपियनशिप जीत चुकी है। लॉर्ड महावीरा स्कूल के चेयरमैन एवं उनके दादा पीके जैन ने बताया कि अनन्या नियमित रूप से प्रतिदिन डेढ़ से 2 घंटे अभ्यास करती हैं । जब उसने खेलना शुरू किया तब से ही टेनिस में उसकी रुचि बढ़ती चली गई ।

यह भी पढ़े : त्रिपुरा में जीत, नोएडा में जश्न, जानें क्या है कनेक्शन

उनके पिता विशाल जैन कहते हैं कि अनन्या लगातार एक के बाद एक चैंपियनशिप में जीत हासिल करने के बाद अपने आप को और बेहतर करती हैं। इस बार भी मास्टरमाइंड टेनिस अकैडमी और एमएम स्कूल द्वारा आयोजित टेनिस चैंपियनशिप में उन्होंने अपने प्रतिदिन के हराकर रैंक वन हासिल की।

यहां से शेयर करें