Noida News: गरीब बच्चों को इन जालिम स्कूल मालिकों ने नही दिया एडमिशन, अब नोटिस फिर क्या…

Noida News। जिला विद्यालय निरीक्षक ने पांच स्कूलों को बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत आवंटित सीटों पर दाखिला ने लेने पर नोटिस भेजा है। साथ ही एनओसी रद्द करने की चेतावनी दी है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीट आवंटित की गई हैं। स्कूल सभी बच्चों का दाखिला लेने में आनाकानी कर रहे हैं। विभाग ने जिन स्कूलों में सबसे अधिक दाखिला लेने में परेशानी हो रही है, उनकी सूची तैयार की है। इनमें से पांच स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर इन स्कूलों में छात्रों की आवंटित सीट पर दाखिले लेने अन्यथा मान्यता रद्द करने को कहा है।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: किसान से मारपीट के विरोध में सपा ने किया थाने का घेराव

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह (District School Inspector Dharamveer Singh) ने बताया कि बीएसए कार्यालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पांच स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। साथ ही दाखिला न लेने पर एनओसी रद्द करने के कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अब सब स्कूलों से जवाब मांगा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें