Noida News: । थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-72 में एक महिला को ठगों ने हिप्नोटाइज कर जेवरात ठग लिए। हालांकि शुरूआत में पुलिस को सूचना मिली की मामला लूट का है। एसीपी तृतीय नोएडा ने बताया कि महिला घर के बाहर टहल रही थी इसी दौरान दो-तीन लोगों ने कहा कि आपके घर पर बुरा साया है। ये सुनकर महिला चौक गई और उनस बातचीत करने लगी। यही झांसा देकर ठग उससे जेवरात ठगी कर ले गए। एसीपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और इस घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।
घर से लाखों का माल चोरी
ग्रेटर नोएडा। थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत जुनैदपुर की मढेया से चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों का माल चोरी कर लिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही थी।