Noida News: आबादी की जमीन तोड़ने पहुंचे दस्ता वापस लौटा, BKU मंच ने किया टीम का विरोध
Noida News: गांव गढ़ी शाहपुर में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) खसरा संख्या 22, 23, 24 की आबादी को बलपूर्वक तोड़ने पहुंचे, वहां मौके पर पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारी ने इस गलत कार्रवाई का विरोध किया तो टीत वापस लौट गई।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि अधिकारी बिना किसी सूचना के यह कृत कर रहे थे। मौके पर अधिकारियों के पास में कोई भी दस्तावेज नहीं था, सर्कल 9 के सुभाष अकेले ही बिना किसी आदेश के इस कार्रवाई को करने पहुंच गये। जिससे यह सिद्ध होता है कि बिना ऊपर के अधिकारियों को बताए हुए नीचे के अधिकारी किसानों के साथ जबरदस्ती गलत कार्य और शोषण करते हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की यही कार्य शैली क्षेत्र में किसानों के रोष का कारण बनी हुई है।
Bharatiya Kisan Union Manch
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि एक तरफ तो नोएडा प्राधिकरण के सीईओ गांव, गांव जाकर किसने की समस्याओं के निस्तारण के जनसुनवाई करने का रोस्टर जारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण के निचले अधिकारी गलत ढंग से बिना अर्जित भूमि पर किसानों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे हैं, भारतीय किसान यूनियन मंच ने नोएडा प्राधिकरण को दस्ते को बेरंग लौटाया और भविष्य में ऐसा कार्य न करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान ,प्रमोद त्यागी, विक्रम यादव, आशीष चौहान, नीरज त्यागी, विमल त्यागी, गौतम लोहिया ,रिंकू यादव ,राजवीर त्यागी, राजवीर चौहान, रिंकेश चौहान आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।