Noida News:पुलिस की करतूत आई सामने, हत्या को बताया दुर्घटना

Noida News: कोंडली गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर सचिन की हत्या के मामले में पुलिस की करतूत सामने आई है। हत्या को लगातार दुर्घटना बताने वाली पुलिस आखिरकार झूठी निकली और साबित हो गया कि मामला दुर्घटना का नही बल्कि हत्या का है। अब नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उल्लेखनीय है कि सेक्टर-151 स्थित कोंडली गांव निवासी (24 वर्षीय) सचिन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। मंगलवार रात सचिन ने परिजनों को बताया कि वह गांव के ही शेरा भाटी व अमित के साथ एक पार्टी में जा रहा है। बुधवार सुबह सचिन की कार जेपी अमन सोसाइटी के पीछे क्षतिग्रस्त हालत में मिली। कार के पास ही सचिन का शव पड़ा हुआ था। सचिन के शव पर चोट के निशान थे। जांच में पुलिस ने मसले को हादसा बताया और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन सचिन के परिजन लगातार चीख चीख कह रहे थे कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

यह भी पढ़े:Noida News:यूफ्लेक्स कंपनी की सफाई, कहां कोई नहीं मिली गड़बड़ी

 

Noida News:वही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया। इसके बाद उन्होंने शव को नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रखकर जाम लगा दिया था। परिजनों का आरोप था कि सचिन की हत्या कर इसे हादसे का रूप दिया गया है। पुलिस भी मामले को दबाने में लगी हुई है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाम लगने की सूचना मिलने पर मौके पर डीसीपी, एडीसीपी, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। पुलिस अफसरों ने परिजनों को समझाया बुझाया लेकिन परिजन हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े रहे। देखिये अपनी जान बचाने के लिए पुलिस किस तरह से हत्या को दुर्घटना बता कर रफादफा करने में जुटी है।

यहां से शेयर करें