Noida News : सेक्टर-73 महादेव अपाटमेन्ट में चोरों का आतंक

Noida News :

Noida News : नोएडा-24 मई 24 नोएडा शहर का नाम खासकर उच्च वर्ग से निम्न आय वर्ग का मन प्रसंद जगहों में है। यहाँ पर मकान लेने का सभी लोगो का एक सपना होता है। काश सर छिपाने के लिए एक घर हो । ऐसे ही मेहनत कश कुछ लोग किरायें पर घर रहते है तो अपनी जीवन की गढाई कमाई एक मकान ले पाता है। ऐसे ही एक सेक्टर 73 है। 73 सेक्टर स्थित महादेव अपाटमेन्ट में रहने वाले को कई मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Noida News :

इन मुसीबतें मे सेक्टर चोरों का आतंक है।विगत दिनों एक ही रात में चोरों द्वारा तीन फ्लेट के ताले तोड़ कर लाखों का समान चपत लगाई।इस संदर्भ में स्थानीय लोगों बढ़ते हुए चोरी के मामलों को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष सेक्टर 113 के पास पहुंच गए थें तदोपरान्त एसएचओ साहब ने सेक्टर में निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के मद्दे नजर निम्न बिंदुओं पर कार्य करने के लिए आदेश दिए ।

सेक्टर में बिना स्टीकर की गाड़ियों की नो एंट्री हो । जोमैटो स्विग्गी कोई भी आए विदाउट ड्रेस एंट्री न हो । किरायेदारों का वेरिफिकेशन हो । तथा आर डब्लू ए काजल्द ही जल्द मीटिंग करके जो लोग यहां पर उपद्रव कर रहे हैं उनका नाम थाने में लिखित मे दे।इस अवसर महादेव अपाटमेन्ट ऑनर्स (पंजी) के अध्यक्ष सतबीर यादव,सचिव अरविंद सिंह और प्रहलाद जी और सोसाइटी के बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे ।

Noida News :

यहां से शेयर करें