Noida News: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अर्तगत सलारपुर में एक किशोरी (13) ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। मूलरूप से गोंडा निवासी अंग्रेज सिंह सलारपुर में सपरिवार रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वह ऑफिस गए थे। पत्नी भी किसी काम से बाहर गई थी। कक्षा 7 में पढ़ने वाली 13 साल की बेटी अकेली थी। शाम को जब दोनों लौट कर आए तो बेटी पंखे से लटकी हुई मिली। बेटी को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि किशोरी कई दिनों से घर में चुपचाप रहती थी।
यह भी पढ़े : Noida News: कमरे में मिला युवक का शव, मौत के कारण पता लगा रही पुलिस
युवक ने की आत्महत्या
वही जेजे कॉलोनी में रहने वाले युवक ने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि राजा कई दिनों से परेशान था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।