Noida News: नोएडा की इस नामी यूनिवर्सिटी के छात्र पढाई नही, करते है गुण्डागर्दी
Noida News । सेक्टर-125 स्थित नामी यूनिवर्सिटी में आये दिन छात्रों के बीच गुण्डागर्दी के मामले सामने आ रह है। यूनिवर्सिटी के पास कार में अगली सीट पर बैठे छात्र को तीन युवकों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में तीन युवक कार के अंदर बैठे युवक को लात और घूंसों से मारते हैं। इसके बाद युवक को कार से बाहर निकाल लेते हैं और फिर जमीन पर लिटाकर मारते हैं। वीडियो घटनास्थल से करीब 20 मीटर दूर खड़ी एक कार के चालक ने बनाया। इस यूनिवर्सिटी में ऐसी घटना कोई नई बात नही रह गई है। कुछ दिन पहले ही ऐसा वीडियो वायरल हुआ था। वही यूनिवर्सिटी प्रबंधन ऐसी घटनाओं पर बोलने से बचता रहता है। तर्क होता कि ये सब बाहर हुआ है।
वीडियो में कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों को टैग कर यूजर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वीडियो में एक युवती भी युवक के साथ है, जो युवकों के जाने के बाद उसे बचाती है।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh: पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की चल-अचल संपत्ति की कुर्क, जानें पूरा मामला
सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो 21 मार्च का है। मारपीट एम थ्री एम कंस्ट्रक्शन कंपनी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के पास हुई। दिल्ली का एक युवक निजी विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी तृतीय वर्ष में पढ़ाई करता है। वह 21 मार्च को अपनी महिला दोस्त के साथ सफेद रंग की फार्च्यूनर कार में बैठा था। इसी दौरान तीन युवक उसकी कार के पास आते हैं और गेट खुलवाकर बातचीत करने लगते हैं। बातचीत के दौरान ही युवक उसे खींचकर बाहर निकालने का प्रयास करते हैं। जब लड़का विरोध करता है तो उसके पैर पकड़कर बाहर निकाल लेते हैं और लात-घूंसों की बौछार कर देते हैं। लड़का बचाव करता है और सड़क पर गिर जाता है। तभी एक अन्य युवक भी आता है और उसे लात मारने लगता है। छात्र को लात-घूंसों से पीटने के बाद युवक भाग जाते हैं। इसके बाद कार से निकली युवती सड़क पर पड़े युवक के जूतों को उठाती है और गाड़ी में रख लेती है। फिर घटनास्थल के आसपास मौजूद लोग युवक की मदद कर उसे वाहन में बैठाते हैं।
शनिवार को मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जब इसकी जांच की गई तो कई अहम जानकारी निकल कर सामने आईं। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जिस फॉर्च्यूनर में छात्र बैठा था, वह दिल्ली के नंबर की है। इस मामले में पीड़ित छात्र ने थाने में कोई शिकायत नहीं की है। वर्तमान में वह चंडीगढ़ में है। वहां से आने के बाद छात्र ने मामले की शिकायत करने की बात कही है।
यह भी पढ़े : Weather Update: आज शाम तक मिल सकती है गर्मी से राहत, इन इलाकों में बारिश की संभावना
आरोपियों की तलाश शुरू
पुलिस ने वीडियो का स्वतरू संज्ञान लेकर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है। आरोपी युवक भी नामी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं। पिटाई का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पहले भी निजी विश्वविद्यालय के बाहर मारपीट की कई घटनाएं हुई हैं, जिनके विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। घटनाएं बढ़ने पर पूर्व में यहां पर पुलिस ने लगातार सख्ती भी की थी।