Noida News । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के संयुक्त सचिव सचिन बैसला के नेतृत्व में 551 छात्र अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम के दर्शन यात्रा करने के लिए रविवार को रवाना हो गए। किसान किसान नेता बीसी प्रधान और उनकी टीम ने रविवार को उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।
किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि हमने अपनी पूरी टीम के साथ रामलला के दर्शन करने जा रहे। छात्रों का महामाया फ़्लाइओवर नोएडा पर जोरदार स्वागत कर बताया कि छात्रों के लिए यह अत्यंत गर्व और भक्ति के क्षण है ,जो उनकी भक्ति और आस्था को दर्शाता है ।
सचिन बैसला ने बताया कि हमने 501 छात्रों को ले जाने की व्यवस्था कर आवेदन के लिए बोला था ,लेकिन आवेदन 5000 से ऊपर आ गए फिर भी हमने व्यवस्था के चलते 501 से बढ़ाकर 551 कर पाये ,छात्रों का जोश बता रहा है कि उनकी प्रभु श्रीराम के प्रति गहरी आस्था है, हमने वादा किया कि बस या ट्रेन के माध्यम से सबको दर्शन कराएं जाएंगे।इस मौके पर किसान नेता नेता बेगराज गुर्जर , राजबीर मुखिया , महेश तंवर, कमल बैसोया, डाक्टर रोहतास, अनिल चौधरी, सुनील अंबावता, विजयपाल भाटी, राजकुमार मोनू , हरमिन कश्यप, महरदीन ,राहुल भारती, अरूण गौतम,सतीश बैसोया, गोविंद अंबावता,प्रवीन बैसोया, नकुल बैसोया, दीपक बैसोया इत्यादि मौजूद रहे।
Semicon India 2024: सीएम योगी दो दिन ग्रेटर नोएडा में रहेंगे, जानिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम