Noida News: नोएडा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डिजिटल लर्निंग के क्षेत्र की प्रमुख संस्था मैक्सिमम लर्निंग ने क्रिसमस पर एमटीवी रैंप आर्टिस्ट ‘नाज’ की लाइव प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस संगीतमय प्रस्तुति के दौरान लगभग 200 विद्यार्थियों के अलावा भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। नाज की जबरदस्त प्रस्तुति पर लोग मस्ती में झूमते नजर आए। नाज ने प्रशंसकों और श्रोताओं की मांग पूरी की। लोगों ने इसका खूब आनंद उठाया। नाज और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
Noida News:
कार्यक्रम के दौरान छात्र और दर्शक ‘वन्स मोर, वन्स मोर’ की मांग करते रहे और कलाकार अपनी प्रस्तुति से उनकी मांग पूरी करते रहे। मैक्सिमम लर्निंग के डायरेक्टर विपुल चड्ढा ने बताया कि युवा दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए रैप सॉग्स के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सफलता से हम उत्साहित हैं। आगे भी इस प्रकार के आयोजन कर छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में नाज ने प्रशंसकों से मिले प्यार के लिए आभार प्रकट किया और जल्दी ही फिर आने का वादा किया।
Noida News: