Noida News: सांसदों के निलंबन के विरोध में सपा का प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Noida News: । सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा से निलंबित करने के विरोध में सपा नोएडा महानगर इकाई द्वारा सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि विपक्ष के लगभग 146 सांसदों को इसलिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि वह सुरक्षा चुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे। जो कि सरासर लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध है।
यह भी पढ़े : Greater Noida News: पुलिसकर्मी अपराध व अपराधियो की सूचना एकत्र करे : लक्ष्मी सिंह
पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार मनमानी पर उतर आई है, वह बेहद अहम बिलों को बगैर बहस के मनमानी ढंग से पारित करना चाहती है। इसलिए वह सदन में विपक्षी सांसदों को देखना नहीं चाहती है। इस दौरान महानगर महासचिव विकास यादव, मोहम्मद नौशाद, संजय त्यागी, मुकेश प्रधान,नीता सचान, भीष्म यादव, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, महंकार सिंह तंवर, गौरव कुमार यादव, विवेक यादव, लोकपाल यादव, पुष्पेंद्र यादव, सतवीर यादव, अरुण यादव, राहुल अवाना , अतुल यादव, टीटू यादव, लखन यादव, सोनू त्यागी,चिंटू त्यागी, रविंदर यादव, सुरेंद्र कुमार, प्रवीन शर्मा, राहुल त्यागी, अजीम अली जैदी, नेहा पांडे, राम सहेली, शालिनी खारी, राहुल वर्मा, पन्नालाल, पंचालाल, सुशीला, हिना सैफुल, रामप्रसाद, अनिल पंडित, रविंद्र गौतम, उदय सिंह, विश्वास, इंद्रजीत, बाबा जयवीर ,तनवीर हुसैन, साहिल चौधरी, जयवीर यादव, वीर बहादुर, प्रेम सिंह, चंद्रभान, राणा मुखर्जी ,शादाब खान आदि मौजूद रहे।