Noida News:विघुत विभाग को चूना लगाने वाले एसडीओ और जेई नपे
1 min read

Noida News:विघुत विभाग को चूना लगाने वाले एसडीओ और जेई नपे

Noida News:यदि आप समय से बिजली का बिल भुगतान ना करे तो तुरंत आप की बिजली काट दी जाती है। बिजली काटने के बाद उसे जुड़वाने के लिए भी लाइनमैन की जेब गर्म करनी पड़ती है। लेकिन उपभोक्ता बिजली विभाग को समय से पहले ही भुगतान करता है। मगर उनकी सोचिए जो सरेआम बिजली चोरी करते है और उनके पास कोई नही जाता। एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एसडीओ और जेई की मिलीभगत से विघुत विभाग को डेढ़ करोड़ रुपए का चूना लगा है। दरअसल दोनों मिलकर सेक्टर 44 सदरपुर और सेक्टर 45 छालेरा में मिलीभगत करके ई रिक्शा चार्ज कराते थे।

ई रिक्शा चार्ज करा कर बिजली विभाग को डेढ़ करोड़ की चपत
Noida News:मिली जानकारी के अनुसार मेरठ और हापुड़ से आई विजिलेंस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान टीम को सदरपुर और छालेरा में 4 स्थानों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की बिजली चोरी होते हुए मिल गई। इस मामले में जब जांच की गई तो उसकी गाज एसडीओ बृजमोहन सोनी जेल मोहन शुरु पर गिरी। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सहारनपुर अटैच कर दिया गया। मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने बताया कि इस प्रकरण में जो भी दोषी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मालूम हो कि हाल ही में छलेरा में ही बिजली चोरी कराने को लेकर संविदा पर काम कर रहे लाइनमैन के साथ जेई और उसके लोगों ने पिटाई की थी।

यह भी पढ़े:Noida News:इन अस्पतालों में आग लगी तो जल कर मर जाएंगे मरीज

यहां पकड़ी बिजली चोरी
Noida News:गुरुवार की रात करीब 2ः30 बजे सेक्टर 44 छालेरा गांव के रविंद्र चैहान के बेसमेंट की जांच की गई। यहां पुष्पा देवी के नाम से 9 किलोवाट का कमर्शियल कनेक्शन लगा हुआ है, लेकिन इस परिसर में मीटर में केबल लगने से पहले ही बीच में काट कर दूसरी तार जोड़ी गई। जिससे कि 28 ई रिक्शा चार्जर होने के साथ-साथ दर्जनों बैटरी चार्ज हो रही थी। जब चेक किया तो पता चला कि यहां पर करीब 57 किलोवाट बिजली चोरी हो रही है। विजिलेंस की टीम ने करीब 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

यहां से शेयर करें