Noida News: ग्रेनो प्राधिकरण से फिर हटाएं एसीईओ

Noida News: आज कल यूपी में तबादलों का दौर जारी है। एक बार फिर आईएएस ब्रजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ के पद से हटा दिया गया है। उन्हें मुरादाबाद का अपर आयुक्त बनाया गया है। आईएएस ब्रजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से हटा दिया गया है। उन्हें मुरादाबाद का अपर आयुक्त बनाया गया है। मिर्जापुर के अपर आयुक्त आईएएस रमेश चंद्रा को अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़े : Noida News: गौतमबुद्घ नगर में फिर लागू हुई धारा-144, ये बरतनी होगी सावधानी

मालूम हो कि प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया था। कानपुर के कमिश्नर डॉ. लोकेश एम. को नोएडा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता को कानपुर का कमिश्नर और नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी को आगरा का कमिश्नर बनाया गया है।

यहां से शेयर करें