Noida News: पंजाबियत समाज नहीं बल्कि एक संस्कृतिः सुरेंद्र नागर

पंजाबी समाज ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी
Noida News: नोएडा पंजाबी समाज ने लोहड़ी से 1 दिन पहले सेक्टर 52 स्थित रामा बैंक्विट हॉल में लोहड़ी के अवसर पर बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां खानपान के साथ-सथ नाचने गाने के पूरे इंतजाम किए गए थे। पंजाबी समाज के ज्यादातर लोग यहां मौजूद रहे नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, उद्यमी कमल कुमार, पंजाबी समाज के संदीप मेंदीरत्ता, अमरदीप सिंह और राकेश कोहली आदि ने यहां आए लोगों का स्वागत किया और इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने लोगों को लोहड़ी की लख लख बधाइयां दी और कहा कि पंजाबी समाज की नोएडा को बनाने में और इसकी तरक्की में अहम भूमिका रही है।

यह भी पढ़े: Noida: बॉडीबिल्डिंग के दौरान सप्लीमेंट लेते वक्त गुणवत्ता पर रखें ध्यान: साहिल खा

Noida News: हम लोगों को हर एक संस्कृति को जीवित रखने के लिए आगे आना होगा। जिस तरह से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे पता चलता है कि पंजाबी समाज नोएडा में बहुत सक्रिय हैं सुरेंद्र नागर ने कहा कि पंजाबियत समाज नहीं बल्कि एक संस्कृति हैं जो लोगों के दिलों दिमाग में जिंदा रहने चाहिए। इसके बाद लोहड़ी जलाने का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सुरेंद्र नागर, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, गणेश जाटव, सूरज वर्मा, अजय सरीन, नीरू शर्मा, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आकिब, नितिन पाटील, विनीत कत्याल, अनिल खन्ना विनय कुमार राहुल नैय्यर पीयूष मंगला आकोश गैरा समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे

यहां से शेयर करें