Noida News: थाना सूरजपुर पुलिस ने फर्जी प्रॉपर्टी डीलर बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। आप इस बात से अदाजा लगा लीजिए असली प्रोपर्टी डीलर से जब लोग झुझते है तो फर्जी कितना शातिर होगा। लोगों को ठगने में उसे कितनी महरत हासिल होगी। पुलिस ने इसकी पहचान सुमित यादव पुत्र हरवीर सिंह निवासी ग्राम विडिसरा, जिला शिकोहाबाद (वर्तमान पता दाता राम बिल्डिंग, रेलवे रोड, दादरी) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी प्रॉपर्टी डीलर का आधार कार्ड और आईडी बनाता था तथा ओएलएक्स एप के माध्यम से कॉलेज छात्रों और आम लोगों से संपर्क कर उन्हें किराये पर फ्लैट दिखाता था। इसके बाद उनसे अग्रिम रुपये लेकर धोखाधड़ी करता था। पुलिस के अनुसार सुमित यादव ने शिकायतकर्ता को मिग्सन विलासा सोसाइटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर 81,500 रुपये हड़प लिए थे। आरोपी को म्यू-2 सोसाइटी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शेल्टर होम में नहीं भेजे जाएंगे कुत्ते, अब खुलेआम खाना भी खिलाना हो जाएगा गुनाह

