Noida News: अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, मगर हाथ लग गई ये जानकारी
Noida News: नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे में उस वक्त हलचल मच गई जब पुलिस कंट्रोल रूम को एक शख्स ने सूचना दी कि मेरे परिचित का अपहरण हो गया। डायल 112 पर ये जानकारी दी गई। जिसके बाद नोएडा कंट्रोल रूम से उस व्यक्ति को कनेक्ट कराया गया। इसके तुरंत बाद थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी सरिता मलिक को कंट्रोल रूम में सूचना दी। जैसे ही सूचना मिली तत्काल थाना प्रभारी मौके पर पहुँच गई। मौके पर पहुंचने के बाद देखा कि 10-12 लोग खड़े हुए। उनसे अपहरण के बारे में बातचीत की गई मगर मामला कुछ और ही निकला। सरिता मलिक बताती है कि जिस वक्त वो सेक्टर 134 एवरग्रीन के पास पहुंची। तो उन्होंने देखा कि 10-12 लोग खड़े हैं।
उनसे उन्होंने पूछा कि आप में से किस व्यक्ति ने अपहरण की सूचना दी है। तभी एक व्यक्ति ने कहा मैंने दी है। इस पर उन्होंने उससे बातचीत शुरू की तो उन्होंने कहा कि रुपये के लेनदेन को लेकर दूसरे पक्ष में हमारा अपहरण किया। दोनों पक्षों को थाने लाया गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि मामला अपहरण नहीं बल्कि रुपये के लेनदेन का है। उसके अलावा एक अहम जानकारी ये भी मिली की ये मामला फ्रॉड के रुपये का है। सभवताः एक पक्ष दूसरे पक्ष को ऑनलाइन फ्रॉड के लिए बैंक अकाउंट मुहैया कराता है। ऐसा लग रहा उसको उसका हिस्सा नहीं मिला जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। फ़िलहाल जांच पड़ताल जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में सही तथ्य सामने आ पाएंगे।