Noida News: पुलिस को मिली कामयाबीः बावरिया गैंग के शातिर स्नेचर गिरफ्तार, लाखों की चेन बरामद
1 min read

Noida News: पुलिस को मिली कामयाबीः बावरिया गैंग के शातिर स्नेचर गिरफ्तार, लाखों की चेन बरामद

Noida News: क्राइम रिस्पांस टीम एवं थाना सेक्टर 20 पुलिस के संयुक्त प्रयास से अन्तर्राज्यीय पेशेवर “बावरिया गैंग” के 3 शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार किये गए है। पुलिस का दावा है कि इनके कब्जे से लूटी गई 10 पीली धातु की चेन (कीमत करीब 10 लाख रू0) एवं घटना में प्रयुक्त एक कार निसान मैगनेट तथा मोटर साइकिल स्प्लैन्डर काला रंग जो कि चोरी की है, चोरी के 2 मोबाइल फोन और 3 तमंचे बरामद किये है।

इस प्रकार की कार्रवाई
आज क्राइम रिस्पांस टीम और थाना सेक्टर 20 पुलिस की संयुक्त टीम ने 03 शातिर चेन स्नैचर (1) शेर सिंह उर्फ शेरू पुत्र नीरंजन सिंह (2) सनी शर्मा उर्फ रामपाल पुत्र क्रान्तिलाल (3) दया सागर पुत्र कमल सिंह को शहीद भगत सिंह पार्क सेक्टर 31 से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट की 10 सोने की चेन (कीमत करीब 10 लाख रू0) एवं घटना में प्रयुक्त एक निसान मैगनाईट कार बिना नम्बर रंग सफेद एवं चोरी की मोटर साइकिल स्प्लैन्डर रंग काला रजि0 यूपी 16 ईए 1735(उक्त घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 पर वाहन चोरी का अभियोग मु0अ0सं0 0157ध्2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है) एवं दो मोबाइल फोन ओपो एवं रेडमी चोरी के एवं 03 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए ।

इस तरह करते थे अपराध
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी एवं एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बतया कि चेन स्नैचरों का यह शातिर अन्तर्राजीय गिरोह है । गिरोह का मास्टर माइंड शेर सिंह उर्फ शेरू है। यह पिछले कई वर्षों से चेन स्नैचिंग के अपराध कारित कर रहा है । जिस जनपद में यह स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते हैं वहां जाकर यह कुछ दिन पूर्व किराए पर रहना प्रारंभ करते है । तथा चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं ।
किराए पर रहने के दौरान विभिन्न स्थानों पर यह गिरोह आस-पास के स्थानों की रैकी करता है तथा घटना कारित करने का स्थान निर्धारित करता है ।

यह भी पढ़े : Noida News: इस महिला ने चालबाजी में सबको पछाड़ा, पड़ोसी के साथ…

 

Noida News:
उन्होने बताया कि गैंग सरगना शेर सिंह उर्फ शेरू चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रणनीती तैयार करता है, जिसके तहत घटना को अंजाम दिया जाता है । स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए यह गिरोह पहले एक मोटर साईकिल चोरी करता है तथा घटना कारित करते समय मोटर साइकिल से नम्बर प्लेट को हटा दिया जाता है ।
यह शातिर चेन स्नैचर गैंग चिन्हित किए गए सेक्टरों में श्रंख्लाबद्ध तरीकों से घटना कारित करता है । जैसे एक बार घटना सेक्टर 26 में कर दी गई, तो अगली बार घटना सेक्टर 19 में, इसके बाद सेक्टर 20 में और फिर पुनः सेक्टर 26 में घटना कारित करेगा । ऐसा करने से यह पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास करता है कि जिस सेक्टर में घटना हुई है पुलिस उसी सेक्टर में गस्त व पेट्रोलिंग करती है और फिर यह शातिर स्नैचर अन्य सेक्टरों में घटना कारित कर देते है ।

यह भी पढ़े : Breaking News: ड्रग्स फैक्टरी पकड़ी, 150 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद

यह शातिर गिरोह पुलिस से बचने के लिए घटना के समय प्रयुक्त मोटर साइकिल को स्नैचिंग के पश्चात कुछ दूरी पर जाकर मोटर साइकिल को खडी कर देते है व वहां पर पूर्व से ही इनका एक साथी जो पहले से ही कार को लेकर खडा होता है उसमें बैठकर वहां से भाग जाते है ।
एक जनपद में चार-पांच घटना करने के पश्चात यह गिरोह फिर अगले जनपद को अपना निशाना बनाता है । पहली घटना के पश्चात अन्य घटना स्थल में करीबन 500 किमी का अन्तर रखते हुए यह अन्य प्रदेशध्जनपद में स्नैचिंग की घटना को पुनः अंजाम देते है । जैसे पहली घटना नोएडा में तो दुसरी घटना लखनऊ के आसपास के जनपदों में करते है । यह गिरोह स्नैचिंग की घटना को कारित करने के पश्चात, पुनः स्नैचिंग की घटना को करने से पूर्व घटना में प्रयुक्त वाहन(कार/मोटर साइकिल) को बदल देते है ।

यहां से शेयर करें