Noida News: होली को लेकर पुलिस सतर्क, रंगों के हुड़दंग में ये गलती पड़ेगी भारी
1 min read

Noida News: होली को लेकर पुलिस सतर्क, रंगों के हुड़दंग में ये गलती पड़ेगी भारी

जनपद में लगभग 969 स्थानों पर होलिका दहन, गौतमबुद्धनगर  को 20 जोन व 45 सेक्टर में किया गया विभाजित
Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आगामी होली के पर्व को लेकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी नागरिकों से होली के पर्व को शांति पूर्वक व सौहार्द पूर्ण मनाये जाने की अपील की जा रही है।  कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लगभग 969 स्थानों पर होलिका दहन किया जाना है।
होलिका दहन/होली के अवसर पर लगने वाले मेलों में संभावित भीड़ के दृष्टिगत सभी जगहो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी सुनिश्चित की जा रही है। प्रतिदिन सभी जोन के डीसीपी व एडीसीपी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: निमार्णाधीन साइट पर मजदूर की मौत

जॉइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि,पुलिस अधिकारियों द्वारा पीस कमेटी, धर्मगुरूओं, शांति , समितियों, संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ अब तक 50 से अधिक गोष्ठियों का आयोजन करते हुए उन्हे अपने-अपने समाज के लोगों को समझाने व पुलिस का सहयोग करने हेतु अवगत कराया गया है।  इसके साथ-साथ ही बताया गया है कि अगर किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा होली के पर्व के अवसर पर किसी प्रकार से शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयत्न किया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
पुलिस द्वारा अभी तक 42 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी बल व अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारीगण द्वारा होली के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अन्य विभागों के अधिकारियों से गोष्ठि का आयोजन कर समन्वय स्थापति किया गया है।  कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को 20 जोन व 45 सेक्टर में विभाजित करते हुए सेक्टर स्कीम लागू की गयी है।

यह भी पढ़े : जालसाजों से जुड़ी बड़ी खबरः वीडियो काॅल पर परेशान करने वाले गिरोह के आगे युवक की हिम्मत हारी, इसलिए की सुसाइड

इसके लिए 50 मोबाइल कयूआर टी, 1 कम्पनी सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स व 2 कम्पनी पीएसी को तैनात किया गया है। 98 स्थानों पर पिकेट डियूटी लगाकर ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो एवं हुड़दंगियों के विरूद्ध समुचित कार्यवाई की जायेगी। 24 अंतर्जनपदीय व 23 अन्तर्राज्यीय स्थानों पर बैरियर लगाकर सील किये गये है।आईटी  एम एस   के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों से सतर्क निगरानी रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध एम.वी. एक्ट व अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी।  सभी थाना मोबाइल, पीसीआर,यातायात पुलिस व पीआर वी वाहनों को भी लगातार क्षेत्र के भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, संवेदनशील स्थानों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

यहां से शेयर करें