Noida News: नोएडा के सेक्टर-104 में पीजी संचालक की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब उसके दो पार्टनर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के पिता का दावा है कि बेटे ने दो युवकों वीरेंद्र सिंह और सचिन कुमार गौड़ की प्रताड़ना से तंग आकर जान दी है। ये दोनो ही दिनभर साथ रहते थे। इससे पहले उसने मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े : ग्रेटर नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में सहवाग समेत दिखेंगे दिग्गज, होने जा रही है ये लीग
पुलिस को दी गई शिकायत में गाजियाबाद लोनी निवासी जगवीर बैंसला ने कहा कि उनका बेटा दीपक, वीरेंद्र सिंह व सचिन कुमार गौड़ के साथ पार्टनरशिप में राधे नाम से पीजी चलाते थे। तीनों ने सेक्टर-104 हाजीपुर में एक बिल्डिंग किराये पर ले रखी थी। बिल्डिंग मालिक अजय चपराना से वीरेंद्र के नाम से अनुबंध हुआ था। राधे पीजी के अलावा दो और पीजी भी चलाते थे। इन दो पीजी को दीपक, वीरेंद्र, सचिन और दीपक के दो भाइयों ने मिलकर ले रखा था। जिनकी देखभाल दीपक, सोनू व आकाश करते थे। पिछले कुछ समय से राधे पीजी में नुकसान चल रहा था। आरोप है कि वीरेंद्र व सचिन उनके बेटे को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। नुकसान की भरपाई करने के लिए दबाव बनाते थे। आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर दीपक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।