Noida News:जी-20 समिट के लिए चमक रहा नोएडा-ग्रेनो
Noida News:जी-20 देशों की बैठक षनी समिट के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बेहतरीन तरीके से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क के किनारे हरियाली फूल पौधे लगाए जा रहे हैं। जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी कर रही हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी वर्क सर्किल प्रभारी एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को पार्क, डिवाइडर और ग्रीन बेल्ट में बेहतरीन से बेहतरीन कलाकृति और जी-20 लोगो लगाने का काम सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े:Noida News:पुलिस की करतूत आई सामने, हत्या को बताया दुर्घटना
Noida News: इतना ही नहीं नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे जहां भी खराब है उसे रिपेयर करने का काम शुरू हो चुका है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा में एंट्री करते वक्त उसे भी सुंदर बनाने के लिए सजाया जा रहा है। बीते दिन मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अलग-अलग स्थान पर जाकर जायजा लिया कि किस तरह से विकास कार्य किए जा रहे हैं और शहर को कैसे सजाया जा रहा है। दिन में फूल पौधे और रात में बेहतरीन लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इससे शहर में आने वाले अतिथियों को यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट के बारे में भी पता चलेग। दरअसल जी-20 देशों की अध्यक्षता इस वर्ष 2023 में भारत को मिली है। भारत के लिए यह गौरव का क्षण है कि विकसित और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व कर अपने देश में बैठक के कराना।
भारत को मिलेगा फायदा
मालूम हो कि जी-20 देशों की अध्यक्षता करने का भारत को बहुत फायदा मिल रहा है। विदेशों से फॉरेन इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में आने वाले निवेश को और ज्यादा बल मिला है। जो विदेशी निवेशक हैं उनका भारत के प्रति विश्वास और अटूट हुआ है।