Noida News:सांसद ने बताया कैसा होगा 2047 का भारत

Noida News:भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर के चैधरी फार्म हाउस बरौला शक्ति केन्द्र पर महामहिम राश्ट्रपति  के अभिभाशण
पर विचार गोश्ठी आयोजित हुई । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा. महेश शर्मा जी,  सांसद, गौतमबुद्धनगर ने अभिभाशण के
मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि 2047 में देश जब इस सच्चाई को जीवंत करेगा तो निष्चित रूप से उस भव्य
निर्माण की नीव का अवलोकन और आकलन भी करेगा तब आजादी के अमृतकाल की इस प्रथम बेला को एक अलग आस्था के साथ देखा
जायेगा।

ये भी पढ़े:Greater Noida:आईडीसी के समक्ष सीईओ ने पेश लैंड बैंक का ब्योरा

Noida News:इसलिए आज अमृतकाल का यह समय यह कालखंड बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। पिछली सरकारों ने विगत 70 वर्शो में कार्य नहीं किया जो आज 08 वर्शो में माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मंे हो रहा है आज भारत का नाम पूरे विष्व में गूंज रहा है।
कोरोना काल से पहले ही हमारे देश के प्रधानमंत्री  ने ऐसी योजनाओं को लागू किया जो जनता को घर बैठे ही मिल रहा है।

इस कार्यक्रम में नोएडा महानगर अध्यक्ष, मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मण्डल अध्यक्ष कल्लू सिंह, योगेन्द्र चोधरी, गिरिश कोटनाला, उमेष त्यागी, पूनम सिंह, प्रज्ञा पाठक, गोविन्द कोरंगा, अमरजीत दास, मांगेराम, लक्ष्मी पटवाल, दया लखेरा, इन्द्रावती, प्रमोद बैसोया, सुरेन्द्र बंसल, नीरज चैधरी, धर्मवीर यादव, शषिभूशण, सुरेश शर्मा आदि काफी संख्या लोग उपस्थित
रहे।

 

यहां से शेयर करें