Noida News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे करते थे वाहन चोरी:क्राइम की अन्य खबरें भी पढे

Noida News:  सेक्टर-142 थाना पुलिस ने सीआरटी और स्वाट टीम के साथ मिलकर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को 17 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी काफी समय से नोएडा पुलिस तलाश कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस के साथ सीआरटी और स्वाट टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गिरोह का पर्दाफाश किया है। चौराहे के पास चैकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी 23 वर्षीय नईम, 35 वर्षीय जिला बुलंदशहर निवासी इमरान और 22 वर्षीय बदायूं निवासी जुल्फिकार के रूप में हुई है। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से 17 कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की है। आरोपी पहले भी दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कई जगह से वाहन चोरी कर चुके थे। उनके खिलाफ विभिन्न स्थानों में 10 से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें: पुलिस से इंसाफ नही मिला तो महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब दर्ज हुआ दुष्कर्म का मुकदमा

थाना प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गैंग है जो मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी करते है। जिसका मास्टरमाइंड इमरान है। यह गिरोह नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और दिल्ली-एनसीआर में वारदातों को अंजाम देते थे। ये बदमाश घर के बाहर और बाजारों में खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी को डिमांड के आधार पर चोरी करते हैं। यह लोग पिछले 4 सालों से इस अपराध को अंजाम दे रहे हैं। बाइक और स्कूटी को कम रेट में बेचकर जो पैसे मिलते थे, उनको आपस में बांट लेता था।

यह भी पढ़ें: इस्तांबुल के नाइट क्लब में मरम्मत कार्य के दौरान आग लगने से 29 लोगों की मौत

वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक ने दम तोड़ा
सेक्टर-93 में पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने फेज-2 थाने में केस दर्ज कराया है।
सेक्टर-87 निवासी रवि चौबे ने बताया कि उसका बड़ा भाई शिवम चौबे 29 मार्च 2024 की शाम किसी विशेष काम से सेक्टर-93 पैदल गया था। वह वापस लौटते समय बाजार से कुछ सामान लेकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान शिवम चौबे को तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

कार की टक्कर से साइकिल सवार घायल
बीपीएल कट के पास तेज रफ्तार कार ने साइकिल से जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
फेज-2 पुलिस को दी शिकायत में जलपुरा गांव निवासी अमर ने बताया कि उसके पिता परशुराम ठाकुर नोएडा की एक कंपनी में काम करते हैं। बीते दिनों जब वह काम पर जा रहे थे तो बीपीएल कट के पास तेज रफ्तार कार के चालक ने परशुराम की साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में परशुराम गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। साइकिल सवार के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई है। शिकायत पर फेज दो पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: भाजपा और रालोद ने फिर दोहराया, अबकी बार 400 पार

दोस्तों ने लगाया जानबूझकर कार चढ़ाने का आरोप
Greater noida:  सूरजपुर क्षेत्र में साकीपुर गोल चक्कर के समीप बीती रात सड़क किनारे खड़े कंपनी के स्टोर मैनेजर को कार ने कुचल दिया। हादसे में स्टोर मैनेजर की मौत हो गई। दोस्तों का आरोप है कि आरोपी ने जानबूझकर कार चढ़ाई थी। इसके बाद वह कार लेकर भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूरजपुर पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उत्तराखंड की सैनिक कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय गोकुल शर्मा सेक्टर बीटा-2 में परिवार के साथ रहते थे। वह ग्रेटर नोएडा की कंपनी में स्टोर मैनेजर के पद पर थे। गोकुल शर्मा सोमवार की देर रात साकीपुर शराब ठेके के पास सर्विस रोड पर अपनी कार के पास खड़े थे। कुछ दोस्त भी उनके साथ थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े गोकुल शर्मा को कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोस्तों ने तत्काल उनको अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों का आरोप है कि आरोपी गाड़ी चालक ने गोकुल शर्मा को टक्कर मारने के बाद वापस गाड़ी लाकर फिर से जानबूझकर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई थी। इस मामले में सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह का कहना है कि पुलिस को अस्पताल से गोकुल शर्मा की हादसे में मौत होने की सूचना मिली थी। इस मामले में मृतक की पत्नी से प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक और उसकी कार की तलाश की जा रही है।

मुठभेड़ में सेल्समैन की हत्या के आरोपी को लगी गोली
Greater Noida:  बिसरख पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के न्यू हैबतपुर गांव में शराब के ठेके के सेल्समैन की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। हत्याकांड में शामिल दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक न्यू हैबतपुर गांव में शनिवार की रात शराब के ठेके के सेल्समैन हरिओम नागर की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह मूलरूप से अमरोहा का रहने वाला था। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ, जिसकी पहचान अतुल निवासी मुड़ी बकापुर बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, चार कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि वह और उसके साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं। वह शनिवार की रात उसके दो अन्य साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे। इसी दौरान वे लोग शराब खरीदने के लिए न्यू हैबतपुर के ठेके पर पहुंचे। उन्होंने सेल्समैन से शराब की बोतल मांगी। सैल्समेन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने सेल्समैन को गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गए थे। बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया हत्याकांड में शामिल दो आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Delhi News: देश में 31 मार्च तक 302.02 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन: इस्मा

घरेलू सहायिका पर चेन चुराने का आरोप
सेक्टर-28 में रहने वाली वाली महिला ने अपनी घरेलू सहायिका पर सोने की चेन चोरी करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में अनिता जोशी ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-28 में रहती हैं। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। उन्होंने 18 मार्च को घरेलू कामकाज के लिए निठारी की रहने वाली पुष्पा को अपने घर पर नौकरी पर रखा था। उन्होंने बताया कि नौकरी पर रखने के बाद वह सिर्फ पांच दिन तक ही काम पर आई। वह 25 मार्च से उनके घर पर काम पर नहीं आ रही थी। इसके बाद उन्होंने उसको फोन मिलाया तो उसका फोन बंद मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी अलमारी देखी तो उनकी सोने की चेन गायब थी। पीड़िता महिला ने बताया कि उनको पूरा संदेह है कि चेन पुष्पा ने चुराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी
सेक्टर 51 में पान की दुकान करने वाले एक युवक की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर उसमें रखे हजारों का सामान चोरी करके फरार हो गए। इसको लेकर पीड़ित ने सेक्टर 49 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पिंटू चौरसिया ने बताया कि रात को वह अपनी दुकान में ताला लगा के घर चले गए। जिसके बाद जब दूसरे दिन सुबह आठ बजे वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे दो उन्होंने देखा उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ था। जब दुकान के अंदर गए तो उसमें रखा कोल्ड ड्रिंग,बीड़ी, सिगरेट के साथ ही अन्य सामान चोरी हो गया था। पीड़ित ने बताया कि दुकान से चोरी हुए सामान की हजारों में कीमत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है।

यहां से शेयर करें