Noida News: जिले में उधमियो को पूरी सुरक्षा देने के पुलिस के प्रयास रंग ला रहे है। लगातार गाड़ियों की किडनैपिंग करके व्यापारियों के हौसले पस्त करने वाले ढेरों का अब पुलिस संरक्षण ख़त्म हो गया है यही कारण है कि रवि उफ काना भाई राजकुमार और छोकर के ख़िलाफ़ रंगदारी माँगने का मामला दर्ज हुआ है और पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ़्तार कर लिया है ।थाना इकोटेक-3 पुलिस ने कारोबार को बंद कराने की धमकी देकर अवैध रूप से धन की उगाही करने वाले वांछित तरुण छोकर पुत्र स्व0 श्री विजेन्द्र सिह निवासी म0न0 के-110ए सेक्टर 9 विजय नगर थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद को खेडा चैगानपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े:Noida News: क्या चाय बेचकर देता 3.25 लाख रूपये किराया
Noida News: पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा, शिकायतकर्ता की कम्पनी को क्षतिकारित करने, कारोबार बर्बाद करने की धमकी देकर तथा कम्पनियों की गाडियों का रास्ता रोक कर अवैध धन की मांग करना, मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।