Noida News: परीक्षा में लापरवाही होने पर जिम्मेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएम

Noida News:

Noida News:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में आगामी 11 फरवरी को दो पालियों में 22 केंद्रों पर होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 को जनपद में सकुशल शांतिपूर्ण एवं सुचीता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक आॅफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। डीएम ने कहा कि अधिकारी अपनी सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मानकों के अनुरूप पूर्ण कर लें।

Noida News:

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का बहुत ही अहम योगदान होता है, इसलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करेंगे एवं अधिकारी समय से अपनी-अपनी ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आती है तो जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक आॅफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं, यदि कोई भी मूलभूत सुविधा, सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा हो तो तत्काल उसको सही कराया जाए।
उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर एंट्री कराते समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखा जाए, कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा पाए, ताकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी 11 फरवरी को होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराया जा सके।

बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी एवं समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक आॅफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक व जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Noida News:

यहां से शेयर करें