आयुषी सोनी ने वुमेन वनडे में खेली नाबाद 234 रन की पारी
1 min read

आयुषी सोनी ने वुमेन वनडे में खेली नाबाद 234 रन की पारी

Ghaziabad news : गाजियाबाद की आयुषी सोनी ने बीसीसीआई के अंडर 23 वूमेन वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। उन्होंने 154 गेंद पर नाबाद 234 रन बनाए। इसी के साथ महिला वनडे में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड आयुषी के नाम हो गया। अपनी इस पारी से आयुषी ने न्यूजीलैंड की आलराउंडर कनेलिया केर के रिकार्ड को तोड़ा। अब तक वूमेन वनडे में नाबाद 232 रन का रिकार्ड कनेलिया केर के खिलाफ था। उन्होंने यह पारी आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। नाबाद 234 रन बनाकर आयुषी ने यह रिकार्ड तोड दिया।
आयुषी सोनी ने यह रिकार्ड तोड पारी उत्तराखंड के महाराणा प्रताप कॉलेज ग्राउंड में खेली। दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने 154 गेंद पर 21 चौकों व 4 छक्के लगाए और नाबाद 234 रन बनाए। आयुषी ने एकता भडाना नाबाद 88 रन के साथ पांचवें विकेट के लिए 26.5 ओवर में 223 रन की अटूट पार्टनरशिप भी की। आयुषी की पारी की मदद से दिल्ली ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर बनाया। 411 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अरूणाचल प्रदेश 39.3 ओवर में 62 रन पर ही सिमट गई। आयुषी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 5 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट भी झटका।
आयुषी के पिता आर के वर्मा ने कहा कि आयुषी की उपलब्धि से उनकर पूरा परिवार खुश है।

यहां से शेयर करें