Noida News: गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग ने अब झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही शुरू कर दी हैं। बुखार, जोड़ों में दर्द, सीने में दर्द आदि की दवा या इंजेक्शन लगाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ अब रुक सकता है। इतना ही नहीं झोलाछाप डॉक्टर सीजेरियन डिलीवरी तक कराने का दम भरते हैं। बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को ंस्वास्थ्य विभाग की टीम ने छिजारसी में छापामार यह रॉयल नर्सिंग होम के साथ जीवन क्लीनिक बंद कराया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ़ जैस लाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। हालांकि लोग शिकायतें भी करते हैं मगर आसानी से झोलाछाप डॉक्टरों ऊपर कार्रवाई नहीं होती। जिस वक्त छापेमारी की गई उस दौरान क्लीनिक पर कोई डॉक्टर या स्टाफ नहीं था, जो प्रशिक्षित हो। सीएमओ डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिक में नर्सिंग होम के नाम से इलाज किया जा रहा था। जांच में कोई अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं मिली। शायद इन जांचों को ये लोग बाहर से कराते हैं। कथित नर्सिंग होम के बाहर बोर्ड अनुभवी डॉक्टर से इलाज ओपीडी, भर्ती की सुविधा आदि लिखा था।