Noida News: ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ में गिनाई सरकार की उपलब्धि

Noida News। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नोएडा महानगर के द्वारा ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह कार्यकर्म मंडल अध्यक्ष सुरेश चौहान ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा के कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोएडा के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष  ओमवीर अवाना द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता  संतराम त्यागी  रहे। संतराम त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं ौर  किसान भाईयो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान समृद्धि योजना एवं उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में अपने भविष्य को और मजबूत बनाने के लिए भाजपा को भारी बहुमत से जिताए।  इस अवसर पर ओमवीर अवाना ने किसान भाइयों से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा से हमने इन 10 सालों में निरंतर ऐसी योजनाएं लागू की, जिससे गरीब की मुश्किलें कम ‘हो और उनका जीवन आसान बने।

यह भी पढ़े : Haryana News: डबल इंजन की सरकार ने पीएम मोदी की सभी गारंटियों को पूरा किया : नायब सैनी

 

हमारे देश ‘में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे तो लगते रहे, लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी नहीं हटी। गरीबी हटाओ के नाम पर विपक्षी दल राजनीति तो करते थे, मगर इसके लिए कोई कार्य नीति नहीं बनाई। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस तरह पूर्व 10 सालो में भाजपा आपके जीवन को आसान बनने के लिए सफल परीक्षण करती रही उसी प्रकार आपके संयोग से 2024 के चुनाव में सफल होने के उपरांत भी करती रहेगी। कार्यकर्म में सभी किसान भाईयो का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारी, महामंत्री मुक्तानंद शर्मा और घनश्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष रोहित शर्मा, इंद्राज खटाना, दिनेश चौहान, जिला मंत्री अनिल मास्टर, जिला कार्यालय प्रभारी अभय त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी विनय द्विवेदी, अशोक यादव कार्यकारिणी, सुरेश चौहान मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, प्रदीप चौहान मंडल अध्यक्ष, सुनील पटेल आदि भी उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें