Noida News: । नोएडा प्राधिकरण की नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन ने प्राधिकरण की सेवाओं से सेवानिवृत होने वाले एवं सेवाकाल के दौरान मृतक कर्मचारी के आश्रित को मिलने वाले सेवा देयकों के भुगतान की प्रक्रिया में सकारात्मक संशोधन हेतु प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें इसके लिए एक गुलदस्ता भेंट किया।
यह भी पढ़े : Health Tips: पर्यावरण संंरक्षण व सेहत के लिए फायदेमंद है साइकिल चलाना
एनईए ने सीईओ का जताया आभार
एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की लंबी सेवा अवधि के पश्चात सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को मिलने वाले ईपीएफ ग्रेच्युटी एवं अन्य भुगतान के लिए अनापति प्रमाण पत्र हेतु विभिन्न विभागों के चक्कर काटने पड़ते थे साथ ही साथ अगर सेवा काल में किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती थी तो उसके आश्रित को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन एसोसिएशन की मांग पर प्राधिकरण ने इस प्रक्रिया में सकारात्मक संशोधन करते हुए अब संबंधित विभागाध्यक्ष को इस संबंध में अना पति प्रमाण पत्र सीधे कार्मिक विभाग को प्रेषित करना होगा ,जिससे प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों द्वारा खुशी व्यक्त की गई है । एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह, महासचिव जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा एवं सचिव नीरज राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।