Noida News: राष्ट्रीय पर्व 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिला अध्यक्ष शाहिद अहमद कुरैशी ने नोएडा की सोसायटी सर सैयद अपार्टमेंट सैक्टर 110 मे झंडा फहराया। शाहिद अहमद ने बताया हिंदुस्तान सरकार के आह्वान पर और ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन एवम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. युसूफ कुरैशी द्वारा निर्देशित पूरे प्रदेश मे जमीयतुल कुरैश ने देशभक्ति के कार्यक्रम कराए। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया। सदस्यों ने पूरे जोश के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा के नारे बुलंद किये। इस मौके पर गुल मोहम्मद, युसूफ, दिलशाद, शावेज, दानिश, अब्दुल वाहिद, शमीम , नईम, इमरान ,डॉ. ताहा अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Noida News: सीईओ ने एक ओर वाटर एटीएम का किया शुभारंभ