Noida News: सेक्टर 10 फूड पैकेजिंग कंपनी में लगी आग, फायर सर्विस ने तुरंत पहुँच की

Noida News:  कहीं आग लग जाए और फायर सर्विस की गाड़ियां समय से न पहुंचे तो आग विकराल रूप ले लेती है। यदि समय से पहुंचे तो बुझा दी जाती है। एेसा ही सेक्टर 10 में देखने को मिला। जहाँ फूड पैकेजिंग कंपनी में आग लगी। सूचना मिलने के कुछ मिनट बाद ही फायर सर्विस की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गई।

आग फर्स्ट फ्लोर पर थी, तुरंत उस पर काबू पा लिया गया। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर 10 स्थित बी 221 से 10रू40 पर सूचना मिली कि आग लगी है। तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रवाना हुई और मैं भी मौके पर पहुँच गया। आधे घंटे के अंदर ही आग बुझा दी गई। ये आग इस फैक्टरी के फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी। यह खाना बनाकर पैक किया जाता है।

 

यह भी पढ़े : जल विभाग की बड़ी लापरवाही: जहाँ प्राधिकरण के अफसर खुद रहते हैं वह हो रही पानी की बर्बादी, महीनों से टूटी है पानी की लाइन सुध लेने वाला कोई नहीं

यहां से शेयर करें