Noida News: नोएडा। किसान संघर्ष समिति नोएडा के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अवस्थापना एवं आईडीसी मनोज कुमार सिंह से उनके आवास पर मुलाकात कर नोएडा प्राधिकरण से हुए 13 वर्ष पुराने समझौते की याद दिलाते हुए किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता महेश अवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा में लंबे समय से किसानों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
Noida News:
गुरुवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह से सेक्टर 14ए स्थित उनके आवास पर मिला और उन्हें 13 वर्ष पूर्व हुए करार की याद दिलाते हुए कहा कि लंबित पड़ी किसानों की समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए उसका निराकरण किया जाए। किसान प्रतिनिधियों ने इस दौरान 9 सूत्रीय मांग पत्र भी उन्हें सौपा है।
इस पत्र में उनकी आबादी जहां है जैसी है के आधार पर छोड़ने, किसानों के आवासीय भूखंड आवंटित करने, किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा देने की मांग समेत किसनों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है। आईडीसी श्री सिंह ने किसानों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुना और शीघ्र समाधान करने का किसान प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता महेश अवाना, भाजपा नेता हरिश्चंद्र भाटी, योगेंद्र चौधरी, सुदेश अवाना आदि मौजूद रहे।
Noida News: