Noida News: सोरखा गांव में प्राधिकरण टीम से किसान नेताओं की नोकझोंक
1 min read

Noida News: सोरखा गांव में प्राधिकरण टीम से किसान नेताओं की नोकझोंक

Noida News। सेक्टर 79 स्थित सोरखा गांव में वीरवार को खेत की नपाई के लिए पहुंची प्राधिकरण की टीम के साथ किसान नेताओं की नोंकझोंक हुई। किसानों के विरोध के चलते प्राधिकरण की टीम को बिना नपाई के लौटना पड़ा। यहां हुए हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल गया।   किसान मूलचंद का आरोप है कि वीरवार को एक बिल्डर के दबाव में प्राधिकण की टीम उनके खेत में नपाई के लिए पहुंच गई। बिल्डर की जमीन खेत में बताने लगे। इस जमीन का न तो मुआवजा उठाया है और न ही बेची है। उन्होंने प्राधिकरण की टीम का विरोध किया और इसकी सूचना भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर खलीफा को दे दी।

यह भी पढ़े : Noida Authority Action:गांव मोहियापुर में प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर रहे थे ये लोग, अब हुई FIR

सुखवीर खलीफा समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां पर उनकी प्राधिकरण की टीम के अधिकारियों के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई। उन्होंने प्राधिकरण की टीम पर गंभीर आरोप लगाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। किसानों के विरोध के चलते प्राधिकरण की टीम बैरंग लौट गई। किसान नेता सुखवीर खलीफा का कहना है कि प्राधिकरण के कुछ कर्मियों के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। वह किसानों की जमीन की नपाई के नाम पर भयभीत करते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है। जबकि प्राधिकरण का कहना है कि वह एक बिल्डर की जमीन की नपाई करने के लिए गये थे, किसानों ने गलत तरीके से उनका विरोध करते हुए अभद्रता की है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

यहां से शेयर करें