Noida News: छात्रा की गंदी गंदी फोटों वायरल करने की धमकी देकर मांगी रंगदारी, जानें पूरा मामला
1 min read

Noida News: छात्रा की गंदी गंदी फोटों वायरल करने की धमकी देकर मांगी रंगदारी, जानें पूरा मामला

Noida News:। साइबर अपराधी ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से छात्रा की तस्वीर को आपत्तिजनक बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगी। युवती की शिकायत पर सेक्टर-126 पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : देर से ही सही मिला इंसाफः वकील ने सरकारी डाक्टर से बनवाई थी फर्जी मेडिकल रिपोर्ट, अब दोनों कानूनी शिकंजे में, जाने अब क्या हुआ

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-125 स्थित एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि उनके व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उसकी एक फर्जी आईडी जेनरेट की और उसने युवती की आपत्तिजनक फोटो भेजी। यह फोटो सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार की गई थी। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने की बात की तो आरोपी ने उसे फोटो वायरल करने धमकी दी। इसके बाद उसने एक अन्य नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज किया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने गाली-गलौज कर उसे अपशब्द कहे। कई बार मना करने के बाद भी जब आरोपी नहीं माना तो छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

यहां से शेयर करें