Noida News:उद्यमियों ने एसीईओ के सामने खोला समस्याओं का पिटारा

 

Noida News:नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आज सेक्टर 9 में दौरा किया। सफाईगिरी के तहत प्राधिकरण अभियान चला रहा है। इस दौरान एसीईओ प्रभास कुमार उद्यमियों के बीच पहुंचे और उन्होंने उन्हें उनकी हर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सेक्टर 9 बैंक ऑफ इंडिया के पास हुए अतिक्रमण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने कहा कि इस अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा।

वहीं नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन और उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद में प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष प्रस्ताव रखा कि सेक्टर 9 में जहां अतिक्रमण हुआ है। वहां अतिक्रमण को हटाकर वहां उद्यमियों के लिए पार्किंग बनाई जाए। ताकि सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने की समस्या से निजात मिल सके। यहां की सड़कों पर ही गाड़ियां पार्क करते हैं। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। वही कुछ उद्यमियों ने पानी के साथ-साथ बिजली की समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी।

ये भी पढ़े:Greater Noida:चपरासी से मैनेजर की खबर पर प्राधिकरण ने रखा ये पक्ष

Noida News:सेक्टर 9 के बी ब्लॉक से शिकायत आई थी। पानी का कनेक्शन दिया हुआ है, लेकिन सालों से पानी नहीं आ रहा वहीं पानी आता भी है। तो इस पर एसीईओ प्रभास कुमार ने जल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस समस्या का समाधान किया जाए। इतना ही नहीं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी बिजली की सभी समस्याएं निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर ओएसडी इंदु प्रकाश, डीजीएम एसपी सिंह, विजय रावल, वर्क सर्किल प्रभारी डोरीलाल वर्मा, उधान विभाग डिप्टी डायरेक्टर महेन्द्र प्रकाश, जल विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर संजय पराशर, एनईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, कमल कुमार, राजेश खत्री, अमित कथुरिया, अशोक गेरा सत्यनारायण गोयल मुन्ना, डीपी गोयल शकिल सैफी, वरूण खडूजां,मोहम्मद इरफान आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें