Noida News: डीडी आरडब्लूए फेडरेशन का आरोप पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जिम्मेदारी से भाग रहे तीनों प्राधिकरण

Noida News: डीडी आरडब्ल्यू फेडरेशन ने यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, (स्वतंत्र प्रभार) से मिलकर जिले में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के ना होने से होने वाली समस्या के विषय में जानकारी दी गई थी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तुरंत शुरू कराने का अनुरोध किया गया, इसके लिए दिनांक 29 दिसंबर 2025 को डीडी आरडब्ल्यू फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश रोडवेज, रीजनल मैनेजर मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम से उनके सेक्टर 23 कार्यालय में मुलाकात की। पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलवाने पर विस्तृत चर्चा करी गई।

ऐसे हुई चर्चा
चर्चा के दौरान मालूम हुआ कि प्राधिकरण को लगता है कि सिटी बसों से उन्हें प्रॉफिट नहीं होगा, इसीलिए प्राधिकरण पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा शुरू नहीं करवाना चाहता है। मीटिंग के दौरान डीडी आरडब्ल्यू द्वारा पेशकश करी गई थी बसों का रूट तय करने में यदि निवासियों तथा समाजिक संस्थाओं की भागीदारी ली जाए, तथा उनकी सहभागिता से रूट तय किया जाए तो ट्रांसपोर्ट के लिए चलाई गई बसे खाली नहीं चलेगी ।

नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जमुना प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से 2 साल पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कार्य किया गया था। जिसमें 500 बसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए खरीदने का कंप्लीट टेंडर फाइनलाइज हो चुका है। जिसे बसे खरीदी जानी है वह कंपनी भी फाइनलाइज हो चुकी है परंतु प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों का कहना है इन बसों को चलाने से उन्हें प्रॉफिट नहीं हो पाएगा इसलिए उन्होंने इस फाइल को होल्ड कर दिया है।’ क्योंकि सारे कार्य हो चुका है और यदि प्राधिकरण चाहे तो महीने भर में ही सभी बसें खरीदी जा सकती है और शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूर्ण तरीके से शुरू किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: Breaking News: इंदौर में दूषित पानी से हड़कंप, 5 लोगों की मौत, 40 से अधिक बीमार

यहां से शेयर करें