Noida News:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल रैली
Noida News:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को स्वस्थ महिला – स्वस्थ भारत की थीम पर साइकिल रैली निकाली गई। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने साइकिल रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। सीएमओ कार्यालय से शुरू हुई रैली महिला थाने के सामने से सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, राजकीय डिग्री कॉलेज, रवि बाजार होते हुए वापस सीएमओ कार्यालय पर आकर समाप्त हुई।
यह भी पढ़े:Noida News:आप के अकेलेपन का फायदा उठा सकता है ये गिरोह
साइकिल रैली के माध्मय से यह संदेश दिया गया कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। रैली में बड़ी संख्या में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को सेल्फ डिफेंस टीम ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए। इस अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Noida News: रैली में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि जहां बेटियों का सम्मान होता है, वह समाज उन्नति की ओर अग्रसर एवं स्वस्थ्य वातावरण का पर्याय होता है।
गैर संचारी रोग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा के बारे में बताया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कुमार ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य एवं खानपान के बारे में अवगत कराया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रो. अनीता मिश्रा, प्रो. प्रिया सिंह ने छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सक्सेना, मीना खरे, आशूदीप, डा. श्वेता खुराना, मो. अजहरुद्दीन, रजनी सूरी, सोनी, अर्चना मौजूद रही।