Noida News: हल्दीराम स्किल अकादमी का दीक्षांत समारोह 2025 ज्ञानश्री स्किल कैंपस में आयोजित किया गया। इसमें मल्टी कुजीन, फैशन टेक्नोलॉजी और ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस अमोद कांत, हल्दीराम निदेशक प्रीति अग्रवाल, सेवानिवृत्त डीजीपी प्रदीप श्रीवास्तव, निदेशक रीता कपूर, ज्ञानश्री स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका भाटकोटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और कौशल के बल पर समाज में बदलाव लाने का आह्वान किया। अकादमी की स्थापना अप्रैल 2023 में हुई थी और अब तक 462 छात्र यहाँ से कोर्स पूरा कर चुके हैं। संस्थान का दावा है कि सभी छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है।

