Noida News: थाना कैंपस में कांस्टेबल की देवरानी ने लगाई फांसी, जानें क्या थी वजह

Noida News। थाना सेक्टर-39 के कैंपस में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल की देवरानी ने थाना कैंपस में स्थित स्टाफ क्वार्टर में बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के परिजनों ने उसके पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े :  लाइनपार पुलिस ने अवैध तमंचों की फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़ , दो गिरफ्तार 

एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा (ACP I Rajneesh Verma) ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल सोनिया सेक्टर-39 के स्टाफ क्वार्टर में रहती है। वह मौजूदा समय में जनपद मथुरा में तैनात है। उन्होंने बताया कि सोनिया का देवर देवेंद्र अपनी पत्नी रचना (31) के साथ उसके कमरे में रह रहा था। रचना एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी। बीती रात को रचना ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के स्वजन ने देवेंद्र और अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि देवेंद्र दूसरी शादी करना चाह रहा था।
रचना और देवेंद्र आपसी सहमति से तलाक लेना चाह रहे थे, लेकिन इस बात से रचना काफी तनाव में थी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि मृतका और उसके पति देवेंद्र सेक्टर 63 स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं।

यहां से शेयर करें