Noida News: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी (Ritu Maheshwari) ने सोमवार को जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में गांवो तथा मार्केट में नए शौचालय, डॉग शेल्टर, सॉलि़ड वेस्ट आदि 18 मुद्दों पर चर्चा कर समय से काम कराने के निर्देश दिए।
प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अवगत कराया कि नोएडा क्षेत्र में सॉलि़ड वेस्ट की प्रयोग हेतु एजेंसी चिन्हित की है, जिस पर एमयू और को वित्त एवं विधि विभाग को परीक्षण के लिए भेजा गया है, 1 सप्ताह का समय दिया गया है ।
यह भी पढ़े:Greater Noida News:जेडीयू नेता के बेटे और उसके दोस्त का अपहरणकर्ता दबोचा
Noida News: साथ ही वॉल पेंटिंग को लेकर आदि के लिए पेंटिंग का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा नोएडा क्षेत्र में विभिन्न मार्किट एवं गांवो के नए शौचालय निर्माण हेतु जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप महाप्रबंधक सिविल कार्यालय को सूची उपलब्ध कराई गई और एक माह में कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
नोएडा क्षेत्र में बीमार पशुओं की देखरेख के लिए एनिमल शेल्टर के संचालन हेतु प्रस्ताव रखा गया। साथ ही मार्केट में नए डस्टबिन वितरित करने का समय 15 मार्च दिया गया है। इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के अलावा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभास कुमार, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ,ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।