Noida News: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने डीएम मनीष वर्मा के साथ आगामी नवरात्रि व रमजान माह को देखते हुए शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के सभागार में विभिन्न समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों, धार्मिक गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक ली।
बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी प्रबुद्ध नागरिकों और धार्मिक गुरुओं के साथ बातचीत करते हुए उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने, शांति पूर्वक अपने-अपने धर्मों के त्योहार संपन्न कराने व लोगों के बीच जाकर उनसे वार्ता कर उनको आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए समझाने के लिए बताया गया। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी लोगों को बताया गया की यदि कोई भी व्यक्ति किसी के धर्म, जाति या व्यक्ति के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
ये रहे मौजूद
मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, सभी जोन के डीसीपी, डीसीपी यातायात, सभी एडीसीपी, प्रशासनिक अधिकारीगण व कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध नागरिक, धार्मिक गुरु व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:निवेशकों को NEW NOIDA की ओर मोड़ने की तैयारी! जानें प्लान
धर्मिक स्थलो का दौरा
Noida News:पुलिस कमिश्नर द्वारा तीनों जोन के पुलिस उपायुक्त को अपने-अपने क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों, धार्मिक स्थलों के आस-पास व्यवस्था दुरुस्त रखने, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने व सीसीटीवी कैमरों की सहायता से नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो सके। सभी पुलिस अधिकारीगण को प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने, स्थानीय व्यक्तियों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर अपना संपर्क नंबर साझा करने हेतु निर्देशित किया गया।
इन क्षेत्रों में की गश्त
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा आगामी नवरात्रि व रमजान माह के दृष्टिगत अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था रवि शंकर छवि के साथ थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर व सेक्टर-26 स्थित काली बाड़ी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, उनके द्वारा संबंधित अधिकारीगण, मंदिर कमेटी व मन्दिर पुजारी के साथ सभी तैयारियां पूर्ण रखने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, आने-जाने वाले सभी पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग रास्ता बनाने, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने, पुलिसकर्मियों की हर समय शिफ्ट में ड्यूटी लगाने, भीड़ नियंत्रित रखने व बिजली-पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध रखने हेतु चर्चा कर निर्देशित किया।
Noida News:वही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों,बाजारों में पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की गई व संबंधित अधिकारीगण को सड़क से अतिक्रमण हटवाने, यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने, स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोकथाम करने हेतु प्रभावी गश्त व पीआरवी वाहनों की सहायता से पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी, एसीपी-1 नोएडा रजनीश कुमार, थाना प्रभारी सेक्टर-20 भी मौजूद रहे।