Noida News:सीईओ ने अफसरों के कसे पेंच, वर्क सर्किल प्रभारी का रोका वेतन तो प्रबंधक को सस्पेंशन का नोटिस

Noida News: नोएडा में साफ सफाई बेहतर करने और हो रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने प्राधिकरण के सभी एसीईओ और वर्क सर्किल प्रभारी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में धूल और कूड़े के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। कुछ वर्क सर्किल प्रभारी और प्रबंधकों पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। कहा कि ग्रेप नियमों को लेकर जहां भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Haryana News:देश में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में हरियाणा बना मॉडल राज्य-निल विज

वहां जुर्माना लगाकर उसे तुरंत वसूल किया जाए सीईओ लोकेश एम ने कहा कि कुछ प्रोजेक्ट में खामियां हैं। जिन्हें दुरुस्त किया जाना चाहिए। वर्क सर्किल तीन प्रभारी को बिन बताए अवकाश पर जाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि तथा अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के आदेश दिए। इसके अलावा वर्क सर्किल एक प्रभारी द्वारा औद्योगिक सेक्टर में आयोजित समाधान दिवस दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने और सेक्टर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त न करने पर प्रबंधक को निलंबन के लिए नोटिस जारी किया गया। दरअसल 3 अक्टूबर को वर्क सर्किल 8 के अंतर्गत आयोजित समाधान दिवस में दिए गए निर्देश के बाद भी एडवांस बिल्डिंग के आसपास रोड की मरम्मत व सफाई काम नहीं किया गया। अलग अलग क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का प्रकोप को देखते हुए स्टेरिलिजेशन ज्यादा से ज्यादा करने कमे निर्देश दिये गए। इतना ही नहीं इस काम में शिथिलता बरतने पर एनिमल शेल्टर का संचालन करने वाली संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिये गए।

यहां से शेयर करें