Noida News: सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसाइटी में तीन फरवरी को सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में इंजीनियर कीगर्लफ्रेड समेत तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि नमन मदान बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। उन्होंने सेक्टर-168 की गोल्डन पाम सोसाइटी में किराए पर फ्लैट लिया था। जहां वह अपनी महिला मित्र चक्षु बंसल के साथ एक दिन पहले रुकने के लिए आए थे। तीन फरवरी को नमन मदान ने उसी फ्लैट के कमरे की 20वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
यह भी पढ़े :सोशल मीडिया के दौर में ‘फेक न्यूज’ बड़ी चुनौती : द्रौपदी मुर्मू
उनकी आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका था और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था। नमन मदान के पिता अनिल मदान ने पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) से शिकायत की थी कि उनके बेटे की हत्या की गई है। इस मामले में अब नमन मदान की महिला मित्र चक्षु बंसल, किरणदीप और किरणदीप के एक दोस्त के खिलाफ नमन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।