Noida News: थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने चोरी के वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बस मोटरसाइकिल एक स्कूटी और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। इतना ही नहीं उनके कब्जे से तमंचे भी मिले हैं।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि पकड़े गए तीनों वाहन चोर नोएडा ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों मे वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे उन्होंने बताया कि जहां वाहन चोरी होती है वहां सादे कपड़ों में पुलिस खड़ी रहती थी ताकि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके बरामद मोटरसाइकिल के मालिकों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए युवकों के खिलाफ कार्यवाई करेगी।
ये भी पढ़े:Noida News: शातिर मोबाइल लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, 5 मोबाइल बरामद
कबाड़ी का भी पता लगा रही है पुलिस
Noida News: ईकोटेक 3 पुलिस ने चोरों को ही गिरफ्तार ही नही किया है बल्कि अब उनका भी पता लगा रही है जो चोरी की गाड़ियों को खरीदते थे। कबाड़ी चोरी के वाहनों को खरीद कर अलग-अलग पार्ट में बेचते थे। पुलिस के कबाड़ीयों गोदाम चेक कर रही है ताकि चोरी के अन्य वाहनों को भी बरामद किया जा सके।