Noida News: सेक्टर 28 से सेक्टर 61 के बीच बने एलिवेटेड रोड पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक लड़की भूमिका जादौन (25) की मौत हो गई। जबकि 6 लोग हैं। सभी लोग सेक्टर-125 में यूनिवो कंपनी में काम करते थे। इवनिंग शिफ्ट पूरी कर घर वापस जा रहे थे। मृतक युवती सेक्टर-19 नोएडा में रहती थी।
यह भी पढ़े: Noida Cyber Crime: इस्पेक्टर रीता यादव को किया कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित
Noida News: घटना सेक्टर- 24 के गिझोड रेड लाइट के पास की है। सूचना पाकर पहुंची थाना सेक्टर 20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतक भूमिका ग्वालियर की रहने वाली थीं। पुलिस ने घायलों की पहचान रोबिन, प्रभाष, अर्पित, अभिषेक व श्वेता के रूप में की है। माना जा रहा है कि रात के वक्त गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी, इसी से यह हादसा हुआ है।