Noida News: थाना फेज वन क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर तीन से कार लोन कराने का बिज़नेस करने वाला है एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। अचानक गायब हुए रियाजुल हसन के छोटे भाई सिराजुल हसन पुत्र अनिलु हसन ने बताया कि एफ 12 सेक्टर तीन में उनके भाई कार लोन कराने की कंपनी चलाते हैं। रोज की तरह 29 सितंबर को करीब 11रू30 बजे दफ्तर से निकले और उसके बाद उनका मोबाइल फ़ोन भी बंद है और कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह कहाँ गए कैसे गए कोई अता पता नहीं है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि आखिरी बार उससे किसने बता की थी और लास्अ लोकेशन क्या रही जहां मोबाइल फोन बंद हुआ।
यह भी पढ़े : डीएलएफ मॉल के पास पुलिस एनकाउंटर, महिलाओं से लूटता था सोने की चेन