Noida news: न्यूड वीडियों दिखाकर रि. अफसर से लाखों ठगे

Noida news: एक रिटायर अफसर से ठगी की वारदात सामने आयी है। नोएडा सेक्टर-62 स्थित इंडियल आयल सोसायटी में रहने वाले सेवानिवृत अधिकारी को साइबर ठगों ने न्यूड वीडियो कॉल कर दो लाख 55 हजार रुपये वसूल लिए। जब पीड़ित ने रुपये देने से मना किए तो आरोपित निजी वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने लगे। जालसाजों से तंग आकर सेवानिवृत अफसर ने सेक्टर-58 कोतवाली में शिकायत दी है।

यह भी पढ़े: Noida News: पंजाबियत समाज नहीं बल्कि एक संस्कृतिः सुरेंद्र नागर

Noida news: पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-62 इंडियन आयल सोसायटी में रहते हैं। वह इंडियन आॅयल से सीनियर अधिकारी के पद से सेवानिवृत हैं। कुछ दिन पहले जब वह घर में थे। इसी दौरान एक युवती की वीडियो कॉल आई। उन्होंने गलती से फोन उठा लिया। इसके बाद उन्हें वीडियो में एक युवती बिना कपड़े के डांस करती हुई दिखी। उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। इसमें उनके पास युवती का रिकार्डेड वीडियो भेजा।
कुछ देर बाद आरोपित वीडियो को इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके एवज में आरोपित ने कई बार में दो लाख 55 हजार रुपये वसूल लिए। आरोपित उनसे और रुपये की मांग कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें