Noida News: । सेक्टर-61 स्थित पंचाचूली अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय बीएससी के छात्र ने बीती देर रात जान दे दी। हालांकि, युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक के आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। सेक्टर-58 थाना प्रभारी ने बताया कि अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल पर मूलरूप से कानपुर का रहने वाला अर्चित सिंह परिवार के साथ रहता था। वह एमआईटी कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था। अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में अर्चित अपने भाई के साथ मंगलवार रात को सोया था। रात दो बजे के करीब वह आठवीं मंजिल पर गया और वहां से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया। गिरने की आवाज आने पर गार्ड ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर मौजूद लोग अर्चित को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्चित के पिता पीपी सिंह गैस अथॉरिटी आॅफ इंडिया (गेल) में अधिकारी हैं। वह गेल में अकाउंटेंट का काम देखते हैं।
यह भी पढ़े : Lok Sabha Elections: राजग के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, ले सकते हैं पीएम पद की शपथ
पुलिस का कहना है कि अर्चित का मोबाइल टूट गया है। घटना के समय मोबाइल उसकी जेब में था। छात्र के मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में लिया गया है। परिजनों ने पूछताछ करने पर बताया कि अर्चित ज्यादातर मोबाइल और लैपटॉप में ही व्यस्त रहता था। मोबाइल और लैपटॉप की जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो पाएगी। युवक की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।