Noida News: पीएम के जन्मदिन पर भाजयुमो ने लगाया रक्तदान शिविर

Noida News । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के 74वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मंगलवार को सेक्टर-31 निठारी ब्लड बैंक में लगाया गया। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया।  शिविर में दर्जनों कार्यकतार्ओं ने रक्तदान किया।
प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री  के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकतार्ओं द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को उनके जन्मदिन पर हम अपने पूरे युवा मोर्चा की तरफ से बधाई देते हैं। उनके कार्यकाल में समूचे विश्व में भारत की नई पहचान बनी है।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, मनीष शर्मा, रामनिवास यादव, कालू पडित,  विनय एडवोकेट, प्रवीण चौहान, तुषार गोयल, कौशलेंद्र सिंह, प्रताप, रितेश वर्मा, आकाश चौहान, साधना शर्मा, कपिल धारीवाल, एडवोकेट गुरनीत सिंह, उमंग मित्तल, गोपाल, परविंदर बैरागी, संजय बैसला, अशोक मिश्रा धर्मेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े : सरकार गरीबों के अपने घर का सपना कर रही साकार: डॉ महेश शर्मा

 

यहां से शेयर करें