Noida News: नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस के अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर नोएडा आया बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह एक साल पहले यहां आया था। उसने गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एक दुकान से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। अब पुलिस पता लगा रही है ंकि ये आधार कैसे बनाया गया है। पता चला है कि ये व्यक्ति अपनी बहन को लाने की तैयारी कर रही।
बात दें कि इससे ही सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के पीजी में नौकरी कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से पासपोर्ट, डीएल और मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया। आरोपी के बड़े भाई को जेल भेज चुकी है। वह अपनी बहन को भी देश में पाने के फिराक में था।
यह भी पढ़ें: AADHAR UPDATE: अब नही देनी होगी आधार की काॅपी, मोबाइल एप के जरिए होगा ये काम

