Noida News: एआरटीओ का सर्वर डाउन, चिलचिलाती गर्मी में लोगों का हाल बेहाल
1 min read

Noida News: एआरटीओ का सर्वर डाउन, चिलचिलाती गर्मी में लोगों का हाल बेहाल

Noida News:  नोएडा सेक्टर-33 में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय यानी एआरटीओ में आज यानी गुरुवार सुबह से ही सर्वर डाउन होने के कारण सभी प्रकार के कामकाज ठप हो गए है। चिलचिलाती गर्मी में लोग अपना काम कराने परेशान है। निराश होकर लोगों को बैरंग लौटना पड़ा जब अधिकारियों ने सर्वर डाउन होने की बात कहकर काम न होने में असहमति जताई।

यह भी पढ़े : Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना पर मचा हड़कंप

 

आज सुबह से ही एआरटीओ कार्यालय में सर्वर डाउन है। लोग अपना काम कराने एआरटीओ ऑफिस पहुंचे तो लाइन में खड़ा होने के बाद उन्हें पता चला कि सर्वर डाउन है। नतीजा उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। इस संबंध में एआरटीओ (प्रशासन) डा सियाराम वर्मा का कहना है कि यह दिक्कत समूचे प्रदेश में है। डा वर्मा कहना है कि उच्च अधिकारियों की इसकी जानकारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस दिशा में काम चल रहा है। फिलहाल तो सर्वर डाउन है लेकिन लोगों रुकने की सलाह भी दी जा रही है।

यहां से शेयर करें